Covid 19: Britain की Debra Shaw 10 बार आई कोरोना नेगेटिव, फिर भी हुई कोरोना से मौत | वनइंडिया हिंदी

2021-05-06 124

Debra Shaw tested negative for coronavirus 10 times during her stay at Royal Stoke University Hospital after she was admitted for a hernia operation.The 55-year-old, from London, was recovering well after her surgery before she started to struggle breathing and was put into a coma.But an inquest into her death has now concluded that Debra's cause of death was Covid-19, after hearing that x-rays and CT scans of her lungs during her time in hospital showed evidence of the disease.

कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद उम्मीद की जा रही थी इस महामारी को फैलने से रोक दिया जाएगा, लेकिन कोरोना के स्ट्रेन ने सबके सिरदर्द को बढ़ा दिया है, भारत में दूसरी लहर ने तबाही मचा दी रोजाना 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं लाखों लोगों की मौत अब तक चुकी है, पहले भी ब्रिटेन में एक अलग स्ट्रेन की बात सामने आई थी, अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है, ब्रिटेन में एक 55 साल की महिला के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो कोरोना को लेकर हमारी अब तक की पूरी समझ को झूटला सकता है, दरअसल 55 साल की महिला लगातार कोरोना टेस्ट करा रही थीं और वे 10 बार कोरोना नेगेटिव आ चुकी थीं लेकिन इसके बावजूद उसकी मौत कोविड से हो गई।

#Covid19 #Coronatest #DebraShaw

Videos similaires